25.1 C
Varanasi

Ghazipur News: जेसीबी संचालक को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, हालत गंभीर, कुछ दिन पूर्व जेल से रिहा हुआ था

spot_img

Published:

– Advertisement –

गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत धावा फरीदपुर निवासी रामकेर यादव(42) पुत्र रामचंद्र यादव को अज्ञात हमलावरों ने दोपहर में मौडीडीह गांव के पास सड़क के किनारे मड़ई पर गोली मार दी गोली रामकेर यादव को दाहिने तरफ पजरी में लगी गोली मारने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए । किसी तरह रामकेर ने तत्काल भुड़कुडा़ पुलिस को गोली मारने की सूचना दी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तारावती उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए तत्काल मौके पर पहुंची और रामकेर को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया जहां स्थिति नाजुक होने पर रामकेर को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही शादियाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जहां ग्रामीणों ने बताया कि रामकेर अपनी स्कूटी से जखनिया की तरफ जा रहे थे और जखनिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आ रहे थे सामने गाड़ी रोक कर गोली मारते हुए शादियाबाद की तरफ भाग गए गोली चलने की सूचना मिलते ही अगल-बगल के लोग भी इकट्ठा हो गए लोगों ने बताया कि हमलावरों को रामकेर पहचान गया था और उसने हमलावरों के बारे में पुलिस को बताया है।
इस संबंध में शादियाबाद थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है लेकिन सूचना के आधार पर पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है रामकेर यादव 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था । सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी विधि भूषण सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हुए है।

– Advertisement –

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page