Chandauli News: चंदौली से दिल्ली के लिए निकली न्याय पदयात्रा तीसरे व चौथे दिन जौनपुर की सरहद में चंदौली के न्याय के लिए आवाज बुलंद करती नजर आई. इस दौरान अधिवक्ता जनमेजय सिंह की अगुवाई में पदयात्रियों ने कदमताल किया. ऐसे में जगह-जगह लोगों ने माल्यार्पण कर पदयात्रा का स्वागत एवं सम्मान किया. साथ ही उनके आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान भी किया.
इस दौरान अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने बताया कि चंदौली जिला मुख्यालय के विकास के साथ जिला न्यायालय के निर्माण के मुद्दे को लेकर विगत चार दिनों से पदयात्रियों का दल पैदल यात्रा कर रहा है. चंदौली से शानदार व सम्मानजनक विदाई के बाद वाराणसी के लोगों का ढेर सारा स्नेह, साथ व भरोसा प्राप्त हुआ. जिसने पदयात्रियों में नई ऊर्जा का संचार करने का काम किया.
उन्होंने कहा कि हम सभी 26 साल से उपेक्षित चंदौली के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें चंदौली के लोगों के साथ ही वाराणसी और जौनपुर में लोगों को साथ मिला. हम सभी अपने लक्ष्य को लेकर दृढ़ संकल्प के साथ अपने अगले लक्ष्य को लेकर दृढ़ संकल्प के साथ अपने अगले पड़ाव लखनऊ के लिए पैदल आगे बढ़ रहे हैं. वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी बातों को मजबूती से रखने व कहने का प्रयास होगा.
यदि चंदौली के विकास से जुड़ी समस्याएं लखनऊ हल हो जाती है, तो हम सभी वापस लौट आएंगे. अन्यथा पैदल ही विभिन्न जिलों, कस्बों व शहरों को पार करते हुए दिल्ली पहुंचने का काम करेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी बातों को रखा जाएगा. क्योंकि चंदौली की व्यथा को दिल्ली तक पहुंचने से रोकने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.
कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हमेशा चंदौली और वहां के लोगों को छलने का काम किया है। बार-बार गुजारिश व शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन ने जिले के विकास के प्रति अपनी संवेदनशीलता व गंभीरता नहीं दिखाई. तमाम बाधाओं व दबाव के बावजूद अधिवक्ताओं ने अपनी एकता को दिखाने का काम किया है. आज हम सभी चंदौली के प्रतिनिधित्व का दायित्व पूरी जिम्मेदारी के साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं.