24.1 C
Varanasi

Chandauli News : सांसद वीरेंद्र सिंह ने पहली मीटिंग में दिखाए तेवर, जनहित के मुद्दे पर लापरवाही न बरते अधिकारी

spot_img

Published:

The Newe Point (चंदौली) : मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में बृहस्पतिवार को सांसद वीरेंद्र सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें किसानों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विकास कार्यों पर चर्चा की. साथ ही जनता के मुद्दे पर टालमटोल करने वाले अधिकारियों को तेवर दिखाते हूए नसीहत दी. वहीं पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान किसानों की समस्याओं, मेडिकल कॉलेज की मान्यता व पॉलिटेक्निक के जीर्णोद्धार से जुड़े विस्तार से चर्चा की.

इस दौरान सांसद ने कहा कि किसानों की समस्याओं को समाधान समय से संबंधित अधिकारी करें. ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. किसानों को समय से पानी नहीं मिलने से रोपाई का कार्य बाधित हो रहा है, संबंधित अधिकारी किसानों को पानी की व्यवस्था करें. साथ ही बंदी डिविजन के बाबत भी चर्चा की और उसमें जो भी कमियां है उसे दूर करने का निर्देश दिया.

मेडिकल कॉलेज के बाबत चर्चा करते हुए कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय की सुविधाओं में किसी प्रकार का छेड़छाड़ ना किया जाए. कहा मेडिकल कॉलेज के 450 बेड पूर्ण होने के बाद ही मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल पाएगी. मान्यता सहित ट्रामा सेंटर सहित तमाम विकास कार्यों पर काम किया जाएगा और विकास की कड़ी में जनपद को आगे बढ़ाया जाएगा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page