24.1 C
Varanasi

चन्दौली में आकाशीय बिजली का कहर, पूर्व विधायक मनोज ने दिखाई मानवता, पोस्टमार्टम हाउस पर डटे रहे बाबुलाल यादव

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : आकाशीय बिजली बुधवार को लोगों के ऊपर कहर बनकर टूटी. इस दौरान तेज आवाज के साथ गिरी बिजली से जहां कई घायल हो गए, वहीं कुछ की मौत भी हो गयी. जनपद में हुई आधा दर्जन लोगों की मौत से उनके परिवार के साथ ही पूरा जनपद में गम का माहौल रहा. इस दौरान सपा नेताओं की मानवीय संवेदना भी देखने को मिली.

कंदवा क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली से कई लोग हताहत हुए. इसकी जानकारी होते ही सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले लोगों को अपने निजी साधन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया और अपनी निगरानी में उनके दवा-ईलाज की सुविधा मुहैया करायी.

इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाए. कहा कि शाम की घटना के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उनके दवा-ईलाज में लापरवाही बरती गयी. जिसकी वजह से आकाशीय बिजली से झुलसे हुए घायलों को समय से दवा-ईलाज उपलब्ध नहीं हो सका. 

पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव भी घटना की जानकारी के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और देर रात तक डटे रहे. इस दौरान उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतक परिजनों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया.  दुख की इस घटना में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ है. इस दैवीय आपदा में मारे गए लोगों के आश्रितों व परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराना सुनिश्चित करें, ताकि उनके दर्द को बांटा जा सके.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page