The News Point (चंदौली) : सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाइवे 19 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सामान से भरी मैजिक वाहन ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. घटना में मैजिक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि चालक सहित तीन लोग बाल बाल बच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुट गयी है.
विदित हो कि बिहार के बक्सर जिला के रामपुर थाना क्षेत्र के कोचारी गांव निवासी मंटू कुमार बक्सर जिला के जादमगढ़ थाना अंतर्गत वनारपुर निवासी राजेश कुमार गुप्ता 32 वर्ष व दो अन्य लोगों के साथ घर में लड़की की शादी में दिए जाने वाले सामान की वाराणसी से खरीदारी कर मैजिक वाहन के जरिये वापस अपने घर जा रहे थे.
मैजिक वाहन मंटू ही चला रहा था. मैजिक में मंटू के जीजा राजेश सहित दो अन्य लोग भी सवार थे. इस बीच जैसे ही मैजिक सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे 19 पर खड़ी ट्रक में पीछे से मैजिक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी की मैजिक का बायां तरफ का हिंसा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया.
घटना में चालक सीट के बगल में बैठे राजेश कुमार गुप्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चालक मंटू सहित दो अन्य बाल बाल बच गए है. घटना की सूचना लगते ही मौके पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया.