31.1 C
Varanasi

Chandauli news : ट्रेन की चपेट में आने से मासूम समेत वृद्ध की मौत, रेल ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : सैयदराजा कस्बा स्थित रेलवे गेट संख्या 72 सी के समरसेबल लाइन पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से नानी एवं 5 माह के नाती की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर अगली कार्यवाई में जुट गई.

विदित हो कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के मैढी गांव निवासी 39 वर्षीय सीता देवी पत्नी सच्चे लाल पासवान अपने 5 माह के नाती सौरभ को दवा दिलाने के लिए सैयदराजा दवा लेने के पश्चात वापस घर जा रही थी. ज्यों ही रेलवे लाइन पार कर रही थी कि इसी दौरान एक मालगाड़ी के चपेट में आ गयी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और शव को लेकर अंतिम संस्कार कर दिया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page