The News Point (चंदौली) : बाबा डगरिया सरकार के निर्वाण दिवस पर शुक्रवार को विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बाबा की कृपा को याद किया गया. आयोजित कार्यक्रम में गरीबों में कंबल और प्रसाद का वितरण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने किया.
इस दौरान सकलडीहा विधायक ने कहा की क्षेत्र के आसपास गांव के लोगों की नहीं बल्कि जिले भर के लोगों की आस्था है. जहां दर्शन पूजन करने लोग आते थे. आज वे हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनका आशीर्वाद हम लोगों पर बना हुआ है. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर, चाखन यादव, विवेक यादव, बनारसी यादव, जोगी यादव, डॉक्टर अवधेश यादव, विजय यादव उपस्थित रहे.