35.5 C
Varanasi

Chandauli news : अधिशासी अभियन्ता विद्युत सकलडीहा पर कर्मचारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, ओटीएस योजना की समाप्ति के बाद होगा आन्दोलन

Published:

Chandauli news : विद्युत मजदूर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक रविवार को मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में हुई। इसमें संगठन से तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई और ओटीएस योजना को सफल बनाने पर सभी कर्मचारियों ने संकल्प लिया। साथ ही अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सकलडीहा की ओर से 4 वर्षों से मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न का आरोप लगाया और तत्काल इसकी जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए हम सब एकजुट होकर कार्य करते हैं, लेकिन कुछ अधिकारियों द्वारा हम सभी का आर्थिक और मानसिक शोषण किया जाता है इसे हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. कर्मचारी को न्याय दिलाने एवं खण्ड के वर्तमान अधिशासी अभियन्ता के कार्यकाल के बिल संशोधन, स्थायी विद्युत विच्छेदन (पी०बी०), विद्युत चोरी के मामलो में राजस्व निर्धारण एवं उसके सापेक्ष वसूली की स्पेशल आबिट कराये जाने की मांग की गयी है.

बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रान्तीय अतिरिक्त महामंत्री ओपी सिंह ने कहा कि चन्दौली जनपद के सभी विद्युत कर्मी 31 दिसम्बर तक चलने वाले ओटीएस योजना को सफल बनाने एवं ज्यादा से ज्यादा राजस्व वसूली हेतु पूरे मेहनत एवं लगन के साथ कार्य कर गोजना को शतप्रतिशत सफल बनाए. साथ ही योजना समाप्ति के बाद भ्रष्ट अधिशासी अधिशासी के विरुद्ध आन्दोलन होगा. इस दौरान डा. आरबी सिंह, जितेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, मनोज कुमार, ओपी सिंह, शिवनारायण,अनिल कुमार ,मो. मेंहदी आदि उपस्थित रहे.


सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page