32 C
Varanasi

जिला प्रशासन-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मैच : जिला प्रशासन ने जीता मैच, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने दिल

Published:

Chandauli news : जिला प्रशासन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच रविवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक ने सिक्का उछाल कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. जिसमें पहले जिला प्रशासन ने बैटिंग करने का फैसला लिया. जिला प्रशासन इलेवन ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की समक्ष 205 रनों का बड़ा स्कोर रखा, लेकिन वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इसमें असफल साबित हुई और 70 रनों से प्रशासन ने इस मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अमन को डीएम ने ट्रॉफी देकर सम्मान दिया.

इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी. फुडें ने कहा खेल-खेल की भावना से होने चाहिए खेल को बढ़ावा देने के लिए हम सभी को आगे भी प्रयास करना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है, और आगे भी प्रयास करें सफलता निश्चित ही मिलेगी. इसके साथ जिले खेल भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों का आयोजन कर प्रतिभा निखारने का प्रयास किया जाएगा. साथ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किए जाने को लेकर जिला क्रीड़ा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए.

एसपी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि खिलाड़ी को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए. हार जीत खेल का एक अंश है, इससे कभी नहीं घबराना चाहिए. जिस प्रकार से दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया है मैं सभी को बधाई देता हूं. इस दौरान दोनों टीमों के खेल को पुलिसलिंग की भाषा मे बताते हुए माहौल सद्भावना पूर्ण बनाने दिखे.

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिला प्रशासन की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट दबाकर 205 का बड़ा लक्ष्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिया. जहां जिलाधिकारी 16 रन और पुलिस अधीक्षक 31 रन बना कर आउट होने के बाद एडीएम अभय कुमार पांडे ने मोर्चा संभाले रखा है. उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया. इसके अलावा विवेकानंद व्यायाम शिक्षक ने 75 रन बनाकर ओवर समाप्ति तक प्रशासन इलेवन ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 का लक्ष्य रखा. 

इसके जवाब उतरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने शानदार शुरुआत दी और विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की. जिसके बाद विकेट पतन लगातार होता गया. जिसके चलते यह लक्ष्य को पूरा नहीं कर सके. ओवर में मात्र 136 रन बन सका. जिससे प्रशासन-11 ने 70 रन से जीत दर्ज कर लिया. जहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सोनू मलिक ने एक चट्टान बन कर 61 रन की पारी खेली. वहीं नितिन 31 और संतोष 16 और रवि टीम के लिए संघर्ष करते दिखे. लेकिन 15 ओवर में छह विकेट गंवाकर कुल 136 रन ही बना सकी. वहीं एसपी के अंतिम बाल पर कमलेश गिरी ने छक्का जड़कर हैपी एंडिंग किया. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इलेवन की ओर से अमन ने तीन विकेट लिए संतोष ने दो और चंदन ने एक विकेट हासिल किया.

इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से एसपी ने एक विकेट और नागेंद्र ने एक विकेट और अन्य रन आउट हो गए।इस दौरान जिला प्रशासन की टीम में निखिल कुमार फुडें, डॉ अनिल कुमार नरेंद्र अभय कुमार पांडे मनोज कुमार सिंह राजेश कुमार बृजेश गुप्ता आलोक नजरे आलम धर्मेंद्र कुमार सिंह विवेकानंद दुबे कर्मवीर सिंह प्रभात नागेंद्र अनीश सिंह अजीत पाल शामिल रहे.

छोटे अमन ने बैटिंग और फील्डिंग में दिखाई प्रतिभा

चंदौली – जिला प्रशासन व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इलेवन की ओर से खेले गए क्रिकेट मैच में अमन ने तीन विकेट चटका कर जिला प्रशासन की रन गति को रोक दिया था, लेकिन सबसे महंगे साबित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नितिन व उदय गुप्ता ने रन दिए. वहीं कप्तान के पुत्र 18 वर्षीय अमन ने बेहतर परफॉर्म को दिखाते हुए जिलाधिकारी के विकेट लेने के साथ-साथ दो अच्छे विकेट भी हासिल किया. इसलिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. इस दौरान उदय गुप्ता, नितिन गोस्वामी,विनय कुमार तिवारी, कमलेश गिरी, विवेक पांडेय, दिनेश यादव, राकेश चंद्र यादव, अवनीश, चंदन, जय तिवारी, सोनू मलिक, रवि कुमार, सुजीत कुमार उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page