26.7 C
Varanasi

Chandauli news : पूर्व विधायक मनोज पर कसा पुलिस का शिकंजा, 3 गाड़ियां सीज

spot_img

Published:

Chandauli : घोषी में चुनावी जीत के बाद सड़क पर जश्न मनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुगलसराय पुलिस ने पूर्व विधायक की 3 गाड़ियों को सीज कर दिया है. सभी गाड़ियों को पुलिस ने जलीलपुर चौकी पर रखा है. मुगलसराय पुलिस ने गाड़ियों को सीज किया है. वहीं डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. वहीं पूर्व विधायक मनोज ने सत्ता के इशारे पर कार्रवाई किये जाने का आरोप लगाया है.

दरअसल पूरा मामला 8 सितंबर के है जहां घोषी में सपा की बड़ी जीत के बाद उत्साहित पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू समर्थकों संग दीनदयाल नगर में सड़क जाम कर पटाखे फोड़े और नारेबाजी की. जिसके बाद वहां से रवाना हो गए. वहीं जश्न का वीडियो का वायरल होने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके बाद रविवार को कार्रवाई करते हुए मुगलसराय पुलिस ने उनकी 3 गाड़ियों को सीज कर दिया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस क्या कदम उठाती है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page