24.1 C
Varanasi

अजय प्रजापति हत्याकांड : सपा प्रतिनिधिमंडल जाने से पूर्व एक्शन में पुलिस, हत्यारोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : धीना थाना क्षेत्र के करजरा गांव में पिछले दिनों फावड़े से घयाल कर दिया जिसकी इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई. अब इस घटना पर सियासत भी तेज हो गई है. अखिलेश यादव के निर्देश पर 12 जुलाई को सपा प्रतिनिधिमण्डल पीड़ित परिवार से मिलेगा. लेकिन इससे पूर्व पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

विदित हो कि 6 जुलाई को सुबह अजय प्रसाद प्रजापति उर्फ धर्मू अपनी निजी भूमि पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे. उसी समय करजरा गांव निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. विजय बहादुर सिंह निर्माण करने से मना करने लगे तब दोनों पक्षों से लोग एकत्र हो गए. आपस में मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान अभियुक्त अभिषेक सिंह ने पास में रखे फावड़े से अजय प्रसाद उर्फ धरमू के सिर पर वार कर दिया. इससे अजय घायल हो गए. दोनों पक्षों को उनके परिजनों की ओर से जिला चिकित्सालय उपचार ले जाया गया. जहां से उन्हें ट्रामा सेन्टर बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान घायल अजय प्रसाद उर्फ धरमू की मौत हो गई.

धीना पुलिस ने आरोपित नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. विजय बहादुर सिंह, आशीष सिंह उर्फ विनायक पुत्र नरेन्द्र सिंह और अभिषेक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए लगातार थाना धीना की पुलिस टीम की ओर से दबिश दी जा रही थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर अभिषेक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह को बरहन चौराहा पर एक चाय पानी की दुकान से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा पोल्ट्री फार्म के सामने धान की भूसी में से बरामद किया गया. वहीं आरोपित नरेन्द्र सिंह को अमड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपितों को थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल 12 जुलाई को जनपद चन्दौली जायेगा. प्रतिनिधिमण्डल अजय प्रसाद प्रजापति के परिवार से मिलेगी. प्रतिनिधि मण्डल में वीरेन्द्र सिंह सांसद लोकसभा क्षेत्र चन्दौली, प्रभुनारायण सिंह यादव विधायक विधान सभा क्षेत्र सकलडीहा, सत्यनरायन राजभर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी चन्दौली, मनोज सिंह ‘डब्लू‘ पूर्व विधायक सैय्यदराजा, मनोज सिंह ‘काका‘ पेनलिस्ट समाजवादी पार्टी, मुसाफिर सिंह चौहान सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी,नफीस अहमद जिला महासचिव, डा. विरेन्द्र बिन्द जिलाध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, बचाऊ प्रजापति सदस्य समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं संदीप प्रजापति जिला सचिव समाजवादी पार्टी चन्दौली शामिल है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page