24.1 C
Varanasi

Unnav Hadsa update: उन्नाव हादसे पर सियासत तेज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाये सवाल, पढ़िए सुरक्षा से लेकर संरक्षा तल सिलसिलेवार सवाल..

spot_img

Published:

The News point (लखनऊ) : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई. हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर यात्रियों की लाशें बिखर गई. हर तरफ चीख पुकार मच गई. बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में जिस समय हादसा हुआ उस समय यात्री सो रहे थे. इस हादसे के बाद अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लापरवाही करार दिया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस हादसे का कारण भाजपा सरकार की लापरवाही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि यह जांच का विषय है. उन्होंने योगी सरकार पर सवाल किए हैं. उन्होंने सवाल किया है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग जोन की व्यवस्था होते हुए भी कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था? अखिलेश ने सवाल किया कि ⁠CCTV के लगे रहने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक कैसे हुई? क्या CCTV काम नहीं कर रहे थे? ⁠हाइवे पुलिस कहां थी? क्या नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही थी?

अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल किया कि ⁠इस हादसे के बाद हाइवे एम्बुलेंस सर्विस कितनी देर में पहुंची और हताहतों के संबंध में उसकी भूमिका क्या रही? अगर गाड़ी खराब होने के कारण खड़ी थी, तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं पहुंची. ⁠एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन करोड़ों रुपये लिए जाते हैं, वह पैसा एक्सप्रेसवे के व्यवस्थापन और प्रबंधन में न लग कर क्या कहीं और जा रहा है? सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार इन प्रश्नों का सिलसिलेवार उत्तर दे.

व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने एक्सप्रेसवे की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, तमाम एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा निर्धारित है. लेकिन, रातों में चलने वाली गाड़ियां तूफानी रफ्तार से चलती हैं. इस प्रकार ये गाड़ियां इसमें सवारों के साथ-साथ दूसरों के जीवन के लिए भी खतरनाक साबित होती हैं. अब अखिलेश ने इस प्रकार का सवाल उठाकर एक्सप्रेसवे और हाइवे पर वाहनों की गति और उचित व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page