33 C
Varanasi

Chandauli News : सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Published:

The News Point ( चंदौली) : नौगढ़ थाना क्षेत्र के राजवाहा पुल के पास मंगलवार को देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक तेंदुआ गांव से खरीददारी कर अपने घर जा रहा था. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव निवासी संजय उम्र 38 वर्ष पुत्र राम प्यारे मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. मंगलवार की देर रात करीब 9 बजे संजय थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव से खरीददारी कर अपने घर मझगांवा जा रहा था. बाइक सवार जब नौगढ़ सोनभद्र मार्ग पर राजवाहा पुल के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर नौगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है.

परिजनों में मातम घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान परिजन कुछ परिचितों के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. परिजनों की ओर से घटना की तहरीर नौगढ़ थाने में दी गई है. घटना की जानकारी होने पर मृतक की पत्नी सरिता भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना था. मृतक अपनी पीछे पत्नी सरिता व 11 वर्षीय पुत्री नंदिनी, 14 वर्षीय पुत्र विश्वजीत और 17 वर्षीय ब्रह्मजीत को रोता-बिलखता छोड़ गया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page