24.1 C
Varanasi

Chandauli Police News : जब एसपी चंदौली टार्च लेकर पहुँच गए थाने, जाने फिर क्या हुआ

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का रात्रि  निरीक्षण का दौर में जारी है. मंगलवार की रात कई थानों पर आ धमके. आधी रात टार्च लेकर पहुंचे कप्तान को देखकर पुलिसकर्मियों की सांस अटकी रही. कप्तान ने कन्दवा, धीना व सकलडीहा थाना का औचक निरीक्षण कर थाना कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

विदित हो की बीती रात एसपी ने कन्दवा, धीना व थाना सकलडीहा का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. एसपी ने रिकॉर्डों को अद्यावधिक करने, साफ सफाई रखने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए. एसपी ने थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया. संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने, रात्रि गश्त बढ़ाने और पुलिस पिकेट व्यवस्था को कारगर बनाने, एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने पर जोर दिया.

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, प्रभारी निरीक्षक कन्दवा सलील स्वरुप आदर्श व थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा और अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page