Chandauli news : पीडीडीयू नगर स्थित एक कोचिंग में शुक्रवार को युवती ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान कोचिंग संचालक के भाई की पिटाई कर दी. घंटों मान- मनौव्वल के बाद युवती शांत हुई. घटना को लेकर नगर में काफी चर्चाओं का बाजार गर्म है.
नगर स्थित एक कोचिंग क्लासेज में शुक्रवार की शाम युवती पहुंची. उसने नंबर ब्लाक करने की शिकायत करते हुए डायरेक्टर से मिलने की बात कही. कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर के भाई ने युवती को बाहर जाने के लिए कहा. लेकिन युवती बिना उत्तर बाहर जाने को तैयार नहीं हुई. इस बीच डायरेक्टर के भाई ने युवती को गाली देते हुए बाहर जाने को कहा. गाली सुनते ही युवती आग बबूला हो गई और डायरेक्टर की ओर से प्रेमसंबंधों का हवाला देते हुए शोर मचाने लगी. शोर सुनकर क्लास में हड़कंप मच गया. छात्राएं क्लास छोड़कर घर चली गईं.
जिसके बाद डायरेक्टर ने कुछ करीबियों को छोड़कर सभी छात्रों को गेट के बाहर कर दिया और घंटों मान मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ. इस बीच डायरेक्टर और प्रेमिका के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने की भी सूचना काफी जोरों पर रही. कुछ माह पहले भी छात्रा ने प्रेमप्रसंग में ही नस काटने की घटना को भी अंजाम दे चुकी है. कोतवाल विजय बहादुर ने बताया कि हंगामे की जानकारी हुई है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.