Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेडवा स्थित एक मकान में लूट की नियत से दर्जन भर की संख्या में लुटेरे मय असलहा के साथ घुस गए थे. खत पट की आवाज सुनकर मकान मालिक जग गये. उन सभी का विरोध करने पर लुटेरों ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गये. हालांकि जागरण हो जाने की वजह से वह सब वापस हो गए. सभी बदमाशों का कारनामा सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए खुलासा के लिए टीम गठित कर दिए है.
बताया जा रहा है की चंद्रभूषण केशरी का मकान एनएचआई पर है. जिसमें दुकान नीचे और ऊपर रिहायशी है. रात्रि 01 बजे के आस पास दर्जन भर की संख्या में लुटेरे घर में घुसे थे. ताला आदि के तोड़ने के खटपट की आवाज से चंद्रभूषण (65 वर्ष) की नींद खुल गयी. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे प्रिंस को आवाज देते हुए इसका विरोध किया. इसपर हमलावरों ने चन्द्रभूषण केशरी पुत्र स्व. विदेशी केशरी (65) व प्रिंस केशरी (32) को मारपीट कर घायल कर दिए. मामले की जानकारी होने के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी पहुंचकर घटना स्थल को देखा. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल का जांच कराते हुए घटना के अनावरण को टीम का गठन कर दिए है.
इस बाबत एसपी ने बताया कि अलीनगर इलाके में बीती रात शटर दुकान का शटर तोड़कर चोरी का असफल प्रयास हुआ है. मकान मालिक द्वारा जगने के विरोध करने लाठी डंडे से हमला किया गया है. जिसमें पिता पुत्र घायल हो गए है. डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी है. गिरफ्तारी व दबिश के लिए टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही घटना का अनवारण कर दिया जाएगा.