31.1 C
Varanasi

Saiyadraja Chairman By Election : सैयदराजा चुनाव में टूटा INDIA गठबंधन! सपा ने दिया निर्दल प्रत्यासी को समर्थन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाया निजी स्वार्थ के कारण भाजपा के सामने घुटना टेकने का आरोप…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सैयदराजा नगर पंचायत चुनाव में रविवार को इंडिया गठबंधन के दो अहम धड़े कांग्रेस व समाजवादी पार्टी आमने-सामने नजर आयी. एक तरफ जहां सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायरन राजभर ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का तर्क दिया और भाजपा विरोधी वोटों के बिखराव को रोकने के लिए सभी को सपा समर्पित प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने का बड़ा आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में नगर निकाय के उपचुनाव में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रही है, वहीं चंदौली के समाजवादी पार्टी के नेता निजी स्वार्थ के कारण भाजपा के सामने घुटने टेकते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के जिले के नेता भाजपा के प्रभाव में है, या उनसे डर गए है यह वही बता सकते हैं. लेकिन उन्होंने उपचुनाव में न तो खुद चुनाव लड़ा और ना ही चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी का ही समर्थन किया, जबकि इस मुद्दे पर लगातार उनसे बातचीत की गयी. अंततः सपा जब किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची तो कांग्रेस को विवश होकर अंतिम समय पर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारना पड़ा.

इसके बाद सपा से समर्थन मांगा गया तो उन्होंने संगठन के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर समर्थन देने की बात कही, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. कहा कि गठबंधन के अन्य सहयोगियों से बातचीत हुआ है, और भाजपा के खिलाफ समर्थन देने के जरूर आगे आएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया आगे न तो कांग्रेस झुकेगी ना ही रुकेगी. पूरी दमदारी के साथ सैयदराजा नगर पंचायत चुनाव लड़ने का काम करेगी. कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी तो भाजपा के लोगों से डरने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page