31.1 C
Varanasi

चन्दौली दौरे पर रही राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, कहा – कांग्रेस घोटालों की पार्टी, महुआ मोइत्रा का काम संसदीय इतिहास का काला पन्ना,अखिलेश यादव काम सिर्फ…

Published:

Chandauli news : राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह शनिवार को  चन्दौली दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने 151 दिव्यांगों में ट्राई साइकिल व अन्य जरूरी उपकरण का वितरण किया. उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे. इस दौरान मीडिया से बात करते विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

बयान देते हुए दर्शना सिंह

उन्होंने कांग्रेस सांसद के यहां भारी मात्रा में कैश मिलने के सवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार को लेकर काला इतिहास रहा है. कांग्रेस की सरकार में लाखों करोड़ के घोटाले का इतिहास रहा है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी को घोटाले की पार्टी कहा जाता है. उन्होंने तीन राज्यों में मिली जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व और भाजपा की नीतियों को दिया.

वहीं सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ हुई कार्रवाई को जायज ठहराया और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि मोइत्रा का काम संसदीय इतिहास में काले पन्ने की तरह है. उनका कृत्य संसदीय परंपरा के विरुद्ध है. महुआ ने रिश्वत लेकर सवाल पूछने का गैर कानूनी काम किया. भाजपा नियम संगत काम करती है

वहीं अखिलेश यादव के लोकतंत्र पर खतरे के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव काम है, सिर्फ विरोध करना.  विपक्ष का घमंडिया गठबन्धन सिर्फ भाजपा और पीएम मोदी का विरोध करते है. लेकिन जनता ने 3 राज्यों में इसका जवाब विपक्ष को दे दिया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page