The News Point (चंदौली) : नौगढ़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार दो बाइक, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत की हो गई जबकि दो बाइक सवार दो अन्य घायल हैं. एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया है.
बताते है कि नौगढ़ के मझगावां गांव निवासी 22 वर्षीय राम आशीष, अपने मित्र सोनू के साथ बाइक से कहीं गया हुआ था. देर शाम दोनों, बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकलें थे. इस बीच सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचें और घायलों को उठाया. लोगों ने एम्बुलेंस के जरिये सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने रामाशीष की हालत गंभीर होता देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुटी है.