24.1 C
Varanasi

फ्राड करके गरीब महिला के खाते से समूह का बैंक मैनेजर बन सुजीत यादव ने अंगूठा लगा उड़ाया 40 हजार रुपया

spot_img

Published:

– Advertisement –

चोपन। थाना चोपन अंतर्गत अजंती देवी पत्नी मुरली विश्वकर्मा जो घरों का कामकाज व मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन करते हैँ जो किसी तरीके से अपने खाते मे पैसा जमा करके रखी थी की चोपन गांव का रहने वाला सुजीत यादव जो अपने आप को आईडीएफसी बैंक का मैनेजर बताता है।

पीड़ित के बहु के नाम से समूह का लोन करवा कर गारंटर के तौर अजंती देवी का अंगूठा लगवाया और फर्जी तरीके से बिना जानकारी के युको बैंक शाखा चोपन के खाते से 01 मार्च 10 हजार,04 मार्च 10 हजार,06 मार्च 10 हजार,25 मई 10 हजार रूपये टोटल 40 हजार रूपये 4 अलग अलग तिथियों मे निकाल लिया लेकिन पीड़ित को कोई जानकारी न हुई जब उसके घर जाकर बहु के लोन के बारे मे पूछा तो कहा की अभी नही हो पायेगा कुछ समय इंतजार करें उसके बाद होगा खाते से पैसा निकासी की जानकारी 26/09/2023 को हुई जब खाते मे जाकर स्टेटमेंट पासबुक पर चढ़वाया गया देख हक्का बक्का रह गयी जिसको लेकर काफ़ी परेशान होकर जब घर पहुंची तो इसके बारे मे आस-पास के लोगों ने दबे मुँह बताया की यह सुजीत यादव का पहला मामला नहीं सैकड़ो लोगों के साथ इस तरह का कारनामें कर चूका है इसकी बैरियर पर दुकान थी जो बंद करके भाग गया था घर पर फर्जी दस्तावेज भी बनाता है।

उसके बाद बिना देर गवाएं फ़ौरन प्रार्थना पत्र चोपन थाने को कार्यवाही के लिए दिया लेकिन लगभग 10 दिन बीतने के बाद भी अभी तक दोषी सुजीत यादव के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही हुई जिसको लेकर महिला न्याय की गुहार लेकर दर बदर भटक रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को संज्ञान में आने के बाद प्रकरण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक चोपन को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।अजंति देवी ने कहा मुझे चोपन पुलिस से न्याय की उम्मीद है।

– Advertisement –

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page