UP news : झांसी में तैनात दरोगा ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गर्भवती पत्नी को घरेलू विवाद के चलते गोली मार दी. घायल पत्नी ने किसी तरह पड़ोसी के घर में छुपकर जान बचाई. पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. वहीं पत्नी के माता पिता ने अपने दामाद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपी एसआई को हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा में शशांक मिश्रा चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात हैं. वह अपनी प्रेगनेंट पत्नी शालिनी मिश्र (28) के साथ चौकी के बगल में ही किराए के मकान में रहते हैं. रविवार की रात लगभग 11:45 बजे वह ड्यूटी से घर पहुंचे. देर से आने को लेकर पत्नी से उनकी कहासुनी हो गई.बात इतनी बढ़ गई कि चौकी प्रभारी ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर पत्नी पर गोलियां चला दी.
इस घटना में पत्नी शालिनी मिश्रा (28) को तीन गोली लगी हैं. इसमे हाथ में 2 गोली और एक गोली पेट को छूते हुए निकल गई. पत्नी ने किसी तरह पड़ोसी के घर में छुपते-छुपाते अपनी जान बचाई. वही पड़ोसियों ने शालिनी को घायल अवस्था में झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं एसएसपी राजेश एस ने बताया है कि आरोपी एसआई शशांक मिश्रा को हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जा रही है.