20.1 C
Varanasi

Devariya case : श्रद्धाजंलि सभा मे बोले बीजेपी विधायक, ‘थाने-थाने में उनकी हिस्ट्रीशीट खुली मिलेगी’

spot_img

Published:

Devariya case : देवरिया घटना को लेकर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. हर नेता इसे अपने अपने चश्मे से इसे दिखाने का प्रयास कर रहा है. रविवार को देवरिया के एक लॉन में स्वर्गीय सत्य प्रकाश दूबे एवं उनकी पत्नी बच्चों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने किया. लेकिन इस श्रद्धाजंलि सभा के माध्यम सियासी लकीर खिंचने का बखूबी काम किया.

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि स्वर्गीय सत्य प्रकाश दुबे के खिलाफ 151 क्या 107/16 का भी केश नहीं मिलेगा. लेकिन जब उनकी जांच होगी तो थानों-थानों में हिस्ट्रीशीट खुली मिलेगी. यही नहीं उन्होंने कहा सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के गुंडे मेरे ऊपर आरोप लगाते है.विधायक ने हत्या कराई, देवेश दुबे ने हत्या कराई. उसे गिरफ्तार करो. विधायक की जांच करो.

बीजेपी विधायक ने सपा को चुनौती देते हुए कहा तुम्हारी हैसियत हो तो एक हजार जांच करा लो मैं तैयार हूं. कहा कि प्रदेश की जनता तुम्हारा गुंडाराज देखा है इसीलिए प्रदेश की सत्ता से बेदखल किया गया है.अभी आने वाले 10 सालों में सत्ता नसीब नहीं होगी. जनता इस बात की साक्षी है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page