24.1 C
Varanasi

Chandauli crime news : पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी किशोरी की हत्या की मामला, वारदात के तीन हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : नौगढ़ में थाना क्षेत्र के विनायकपुर में 15 वर्षीय दलित किशोरी की हत्या का मामला पुलिस के लिए अबूझ पहेली बन चुकी है. इस जघन्य वारदात को तीन सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. जनपद में आए नए पुलिस कप्तान से पीड़ित परिवार को काफी आशा है.

घटना के बाद भीम आर्मी के नेताओं ने घटनास्थल पर लगातार तीन दिन तक प्रदर्शन और नारेबाजी की. नौगढ़ थाने का घेराव भी किया. समाजवादी पार्टी के सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार और क्षेत्रीय भाजपा विधायक कैलाश आचार्य तथा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल रामअधार जोसेफ के नेतृत्व में घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस से मिल चुका है. पुलिस-प्रशासन ने जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का वायदा किया था. लेकिन तीन सप्ताह बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. प्रारंभिक जांच में यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का माना जा रहा था. लेकिन दो अलग-अलग मेडिकल टीमों से कराए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई.

पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है और स्पेशल टीम गठित की गई है. एएसपी ऑपरेशन अनिल यादव के बताया कि कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है,और तकनीकी रिपोर्ट भी जुटाई जा रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा. ऐसे में जनता और राजनीतिक दलों की उम्मीदें पुलिस की ओर टिकी है, और जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की अपेक्षा की जा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page