24.1 C
Varanasi

Chandauli News : बिना फिटनेस स्कूली वाहनों पर डीएम सख्त, अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई. डीएम ने विद्यालयों में लगे वाहनों के फिटनेस, वाहन चालकों के लाइसेंस व चरित्र सत्यापन किए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. कहा कि वाहन चालकों से सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराएं. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. एआरटीओ, डीआइओएस व ट्रैफिक विभाग को निर्देश दिया कि सघन अभियान चला कर सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस जांच करें.

डीएम ने कहा कि वाहन चालकों का लाइसेंस/चरित्र सत्यापन अवश्य कराया जाए। विद्यालय के वाहनों के अलावा प्राइवेट वैन/आटो/मैजिक आदि से विद्यालय जाने वाले सभी वाहनों का फिटनेस और चरित्र सत्यापन कराएं. कहा कि विद्यालय प्रबंधकों की ओर से सभी मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए. यदि विद्यालयों की ओर से इस पर विशेष ध्यान न दिया जाए तो उन्हें नोटिस निर्गत की जाए. स्कूटी/बाइक से विद्यालय जाने वाले अंडर एज बच्चों के संबंध में निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में अभियान चलाकर कार्रवाई करें.

डीआइओएस को निर्देश दिया कि उपर्युक्त सभी बिंदुओं के संबंध में पत्र बनाकर सभी विद्यालयों को सूचित करें कि मानकों का पूर्णतः अनुपालन कराया जाए. एआरटीओ व ट्रैफिक विभाग की ओर से संयुक्त रूप से समय समय पर आकस्मिक जांच की जाए. एडीएम वित्त व प्रशासन अभय पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, एसडीएम अविनाश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page