31.1 C
Varanasi

जहरीली गैस कांड : BSP प्रत्यासी सत्येंद्र मौर्य ने कांधा देकर जताई संवेदना, वीडियो वायरल…

Published:

The News Point (चंदौली) : मुगलसराय में जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत की घटना ने जिले की आमजनमानस को झकझोर कर रख दिया. घटना जिसने भी सुना वो मर्माहत हो उठा. इस बीच बीएसपी प्रत्यासी सत्येंद्र मौर्य का मानवता की मिसाल पेश करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और शव को कांधा भी दिया. 

विदित हो कि मुगलसराय में मध्यरात्रि को हुए हादसे में 3 मजदूर समेत 4 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान लोगों ने घटना में मृत लोगों के जीवन को बचाने का अंतिम क्षण तक भरपूर प्रयास किया. इसमें स्थानीय लोगों व पुलिस की संयुक्त भागीदारी रही.मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित राहत का निर्देश दिया. जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पोस्टमार्टम हाउस पहुँचकर शोक संतप्त परिवार को आर्थिक मदद देने के साथ ही ढांढस बंधाया. 

इस दौरान से न केवल मुगलसराय, बल्कि पूरा जनपद के लोग आहत नजर आए. ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतकों के शव उनके घर पहुंचे. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इसी कड़ी में बसपा उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार मौर्य ने मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया और अंतिम क्षण तक पीड़ित परिजनों के साथ मुश्तैदी से डंटे रहे. उन्होंने अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और शव को कांधा भी दिया.

घटना के बाद बीएसपी प्रत्यासी सत्येंद्र मौर्य ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना से पीड़ित परिवारों को हुई अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन दुख की इस घड़ी में परिवारों को सहारा देकर उनके दुख-दर्द को जरूरत बांटा जा सकता है. हम सभी परिवार के दुख में शामिल हैं.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page