31.1 C
Varanasi

Chandauli police : पुजारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आशनाई में हुई हत्या 

Published:

The News Point : सदर कोतवाली पुलिस ने पुजारी हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने हत्या के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो प्रेम-प्रसंग के चलते यह हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस अभियुक्त को जेल भेजने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल मंगलवार की देर शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के मदधुपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक पुजारी का शव कुर्सी पर पड़ा मिला. पुजारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुँची ने शव को कब्जे में भी लेकर भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. वहीं मृतक के भाई भी पड़ोसी युवक पर हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी गई.

मृतक पुजारी रंगनाथ सेठ के भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई रंगनाथ सेठ गांव पर रहता था. पैर से विकलांग व बिमार रहने के कारण उसकी शादी नही हुयी थी. इसलिये खाना बनाने एवं घर का कार्य करने के लिये गांव की एक लड़की को करीब 12 वर्ष पहले से रखा गया था. लड़की का भाई रमाशंकर विश्वकर्मा को मेरे भाई व अपनी बहन पर प्रेम प्रसंग होने का शक होने के कारण मेरे भाई रंगनाथ सेठ से पूर्व में झगड़ा भी किया था.

जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक एविडेन्स व अन्य साक्ष्य सुबूत के आधार पर आरोपी को कटसिला नहर के समीप से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने हत्या किए जाने की बात स्वीकार की. साथ ही बताया कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल रस्सी भी बरामद किया.

इस बाबत सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर पुजारी हत्याकांड का खुलासा किया है. आशनाई के चलते यह हत्या हुई है. हत्यारोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहतमुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई प्रचलित है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page