20.1 C
Varanasi

Chandauli News : ढाबे के बेसमेंट से शराब का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी..

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : शराब तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत अलीनगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. सत्कार ढाबा के पीछे बेसमेंट में छिपाकर रखी गई 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (720 लीटर) बरामद की गई. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

क्षेत्राधिकारी मुगलसराय आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि अलीनगर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की. कटरिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सत्कार ढाबा के पीछे बेसमेंट में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है. जिसे बिहार ले जाने की तैयारी हो रही है. इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने बेसमेंट के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. उसने अपना नाम राम कुमार यादव निवासी जीवधीपुर थाना अलीनगर बताया. पुलिस ने बेसमेंट का शटर खुलवाया. जहां शराब का जखीरा देख पुलिस टीम के होश उड़ गए. पुलिस टीम ने 80 पेटी में कुल 1920 बोतल शराब बरामद की.जिसका अनुमानित कीमत 10 लाख की आंकी जा रही है. खास बात यह है कि पंजाब से लाई गई इन शराब की बोतलों पर अंकित बारकोड और मूल्य खुरचकर मिटा दिए गए थे. इसकी जगह दूसरे स्टिकर लगाए गए थे. 

पूछताछ में तस्कर ने बताया कि यह शराब बिहार में ऊंचे दामों पर बेची जाती है, शराब तस्करी में उसका एक साथी वाहन की व्यवस्था करता है. जिसके बाद बिहार में शराबबंदी के चलते वे पंजाब और यूपी से शराब खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं. इस काम में होने वाले मुनाफे को दोनों तस्कर आपस में बांट लेते है. घटना में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जबकि फरार अन्य लोगों आरोपी की पहचान कर तलाशी की जा रही है. फिलहाल अलीनगर पुलिस मामले में बीएनएस की धारा 319 (2), 318 (4) बीएनएस और 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page