32 C
Varanasi

Chandauli : कॉलेज के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगाकर शिक्षिका और छात्रा की निजता का हनन, आरोपी प्रधानाध्यापक ने बताया निराधार, पुलिस जांच में जुटी

Published:

Chandauli news : बलुआ थाना के टांडा कला स्थित एक कालेज में चेंजिग रूम में सीसी टीवी कैमरा लगाकर प्रधानाचार्य की ओर से शिक्षिकाओं व छात्राओं के ड्रेस चेंज करने की गतिविधियां देखने का मामला सामने आया है. पीड़ित शिक्षिका का आरोप कि महिला शिक्षक और छात्राओं की निजता का हनन किया जा रहा है. बलुआ पुलिस की तरफ से सुनवाई न किए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर फरियाद लगाई. काफी उहापोह के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है. वहीं प्रधानाचार्य ने आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए जांच के लिए तैयार होने की बात कही.

दरअसल टांडाकला स्थित एक विद्यालय में जैसा कि शिक्षिका का आरोप है कि विद्यालय की अध्यापिकाओं के लिए बने रेस्ट रूम व छात्राओं के सेनेटरी पैड लेने के लिए बनाए गए एमएचएम कक्ष (मेस्टुएशन हेल्थ मैनेजमेंट रूम) में चोरी से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अध्यापिकाओं व छात्राओं की निजता का हनन कर लाइव वीडियो फुटेज बनाया जा रहा है. इस बाबत शिक्षिका की ओर से कई बार विद्यालय प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन मामले में कोई रुचि नहीं ली गई. थक हारकर शिक्षिका ने इसकी शिकायत बलुआ थाने में की, लेकिन थानाध्यक्ष की ओर से मामले में पल्ला झाड़ लिया गया. सोमवार को शिक्षिका एसपी कार्यालय पहुंची तो घंटों इंतजार के बाद भी एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई. शिक्षिका का आरोप है कि बाहर बैठे पुलिस कर्मियों ने एसपी से मिलने ही नहीं दिया. हालांकि बाद में मामला पटल पर आने के बाद बलुआ थाने पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

वहीं आरोपी प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार ने बताया कि शिक्षिका का आरोप बेबुनियाद है. जिस कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वह चेंजिंग रूम नहीं है, बल्कि स्टाफ रूम है. जिसे 2023 में शासन के आदेश पर स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए लगाया गया है.यही नहीं कैमरा कोई हिडेन नहीं है,बल्कि सार्वजनिक लगाया गया. इस तरह के आरोप पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर लगाए गए है.

इस बाबत एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि थाना बलुवा अंतर्गत टांडा स्थित श्री सरस्वती इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षिका द्वारा निजता का हनन का आरोप लगाया गया है.जिसमे महिला शिक्षिका ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा शिक्षक तथा छात्राओं के रेस्ट व हेल्थ रूम में विद्यालय द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. उपरोक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना बलुआ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. तथा मामले की जांच हेतु टीम में गठित कर दी गई हैं. अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page