मऊः घोसी उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले राउंड की मतगणना का परिणाम आने के बाद सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्यासी को 42 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया. परिणाम आने सपाइयों में खुशी का एक माहौल देखने को मिला. चन्दौली समेत पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. वहीं सपा शीर्ष नेतृत्व ने इसे जनता और इंडिया गठबंधन की जीत बताया.
बता दें कि इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के प्रत्याशियों के बीच रहा है. सपा प्रत्यासी ने पहले चरण से ही बढ़त बनाए रखी. जो अंत तक कायम रही. घोसी उपचुनाव ईवीएम की गिनती के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें कुल 2,17,387 मतों की गणना की गई.जिसमें सपा के सुधाकर यादव को 1,24,295 मत करो मिले. वहीं भाजपा प्रत्यासी दारा सिंह चौहान को 81,623 मत मिले.जबकि निर्दल समीउल्लाह 2569 मत और अफरोज को 1725 मिले. इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 42672 मत से जीत गए. इसमें अभी बैलेट पोस्टल का मत जोड़ा जाना चाहिए.
दरअसल, इंडिया गठबंधन के बनने के बाद यूपी में यह पहली सीट होगी जिसमें इंडिया और एनडीए के प्रत्याशी के बीच टक्कर है. 2022 के विधानसभा सीट से सपा के दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद दारा सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया. जिसके बाद उपचुनाव घोषित हो गए. इस पर बीजेपी ने उपचुनाव में उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया. उनका मुकाबला सपा के सुधाकर सिंह से था. आपको बता दें कि उपचुनाव में इस बार चार लाख वोटरों में करीब 50 फीसदी ने ही वोट डाले थे. जबकि 2022 में 56.87 फीसदी वोट पड़े थे.