The News Point (चन्दौली) : देश भर में पौधरोपण अभियान के तहत जगह जगह पौधरोपण किया जा रहा है. इसी क्रम में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी के प्रांगण में पौधरोपण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेंड़ मां के नाम अभियान के आह्वान पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि सभी लोग अपने मां के नाम पर पौधारोपण का कार्य करें तो उसके मन की स्मृति भी जीवंत हो जाएगी. देश क्षेत्र में वातावरण भी संतुलित होगा. जिससे क्षेत्र हरा-भरा दिखने लगेगा. कहा कि पेड़-पौधे ईश्वर द्वारा प्रदत्त एक बहुमूल्य उपहार हैं जिनका संबंध सीधे तौर पर मानव जीवन के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि पेड़ इंसानों को जीवन जीने के लिए जरूरी आक्सीजन प्रदान करते हैं. इसके अलावा फल व छाया भी हमें पेड़ों से प्रदान होती है. पेड़ों की मौजूदगी से पर्यावरण संतुलन कायम रहता है, और समय पर बरसात भी होती है. इस मौके पर रविशंकर त्रिपाठी, राजकुमार त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, धीरज पाठक, सूरज, संतोष, अरविंद मिश्रा, राहुल, अमित समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.