32.2 C
Varanasi

Chandauli news  : जीआरपी ने पकड़ा नोटो से भरा बैग, फटी रह गई आंखे…

Published:

The News Point (चन्दौली) : डीडीयू जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) की संयकुट टीम ने गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन से एक युवक के पास से 27 लाख 50 हजार रूपए बरामद किए है. युवक रुपयों को लेकर कोलकाता किसी को देने जा रहा थी. सीओ जीआरपी ने बताया कि पकड़ा गया युवक बरामद रुपयों के बारे में कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया हैं. बरामद रुपयों के बारे में आयकर विभाग को सूचना देकर आवश्यक कानूनी कारवाई की जा रही है. सूत्रों की माने तो सोना खरीदने के लिए रुपये को हवाला के जरिये ले जाया जा रहा था.

पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी श्यामजीत सिंह ने बताया कि जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम के रविवार की रात को प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे थे.इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्यां एक पर एक युवक संदिग्ध हाल में खड़ा दिखाई दिया. टीम ने पास जाकर जब युवक से पूछताछ की तो वह कुछ सही जवाब नहीं दे पाया. शक के आधार पर जब युवक के पास मौजूद पिट्टू बैग को तलाशी ली गई तो उसमें से नोटों की गड्डी बरामद हुई. इसके बाद टीम उसे जीआरपी थाने ले आई. जहां पूछताछ के दौरान उसकी पहचान गोपीगंज निवासी गौरव सेठ के रूप में हुई. 

सीओ जीआरपी ने बताया कि  रुपयों के बाबत युवक से कागजात मांगे लेकिन वह कुछ भी नही दिखा पाया. युवक के पास से 27 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए. वो उसके मालिक है, आयकर विभाग को इसकी सूचना दी और आगे की कारवाई ने जुट गई है. 

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page