31.1 C
Varanasi

Loksabha election 2024 : असलहा लेकर नामांकन करने पहुँच गए बसपा प्रत्यासी सत्येंद्र मौर्य, मचा हड़कंप

Published:

The news point : लोकसभा चंदौली से चुनाव लड़ रहे बसपा उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार मौर्य ने पार्टी कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. नामांकन स्थल पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब बसपा प्रत्यासी असलहा लेकर नामांकन करने पहुँच गए.

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्या अपनी लाइसेंस से पिस्तौल लेकर नामांकन स्थल पहुंच गए. जिससे नामांकन स्थल पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने उन्हें रोक कर जांच की, तो उनके पास से पिस्टल मिला. मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी ने मामले की जांच कराई तो असलहे का लाइसेंस वैध पाया गया. प्रत्याशी ने कहा कि भूल बस देर होने के कारण पिस्तौल लेकर में चला आया,इसका लाइसेंस है. वही एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्याशी के पास पाए गए पिस्तौल की जांच की गई तो उसका लाइसेंस सही पाया गया और उन्हें नामांकन करने के बाद वापस आने पर सौंप दिया गया है, और हिदायत दी गई कि दोबारा ऐसी गलती ना करें. प्रत्यासी का निवास स्थान वाराणसी है, ऐसे में इसके परमिशन की जांच की जा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page