31.1 C
Varanasi

Chandauli news : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने साधा निशाना, विकास को दिखाया आईना

Published:

चन्दौली – 9 मार्च को सीएम योगी विकास का पिटारा लेकर चन्दौली आ रहे है. वहीं विपक्ष ने भी उनके इस दौरे को पर निशाना साधना शुरू कर दिया.कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उनके कार्यक्रम स्थल के पास स्थित वाजिदपुर, नवही, गहरी, सुल्तानपुर, दरवेशपुर सहित दर्जनों गांव को जोड़ने वाली वाया बिहार को जाने व वाली सड़क मात्र 70 मीटर नहीं बन पाई. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि सड़क में गड्ढे होने के कारण बरसात के दिनों में लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं है. पास में ही मंडी समिति होने की वजह से किसानों को अपने ट्रैक्टरों से अपनी फसल को मंडी ले जाने में परेशानी होती है. स्कूली वाहनों एवं गांव के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि पूरा जिला प्रशासन मुख्यमंत्री को विकास चकाचक दिखाने के लिए दिन रात एक किए हुए है. इन दर्जनों गांव के लोग पूछ रहे हैं कि क्या यही विकास है. जबकि विधानसभा के चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भी सभा यहीं हुई थी. लेकिन बावजूद इसके इस सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया. इन गांवों के लोग मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page