32 C
Varanasi

प्रयास : केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय के प्रयास से स्पोर्ट्स स्टेडियम को मिली मंजूरी, 23 करोड़ में बनेगा स्टेडियम, 5 करोड़ धन अवमुक्त

Published:

Chandauli news :  केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का प्रयास से स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है. जनपद चंदौली में स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण के लिए न सिर्फ मंजूरी मिली बल्कि इसके लिए धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है. साथ ही इस कार्य के लिए निर्माण एजेंसी को भी चिन्हित कर लिया गया है.

चंदौली में स्पोटर्स स्टेडियम के निर्माण के लिए 23.06 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है. उपरोक्त धनराशि की स्वीकृति वितीय वर्ष 2023-24 में उपलब्ध बजट के अन्तर्गत दी गई है. साथ ही स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि क्रय हेतु 5 करोड़ की राशि कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को मुहैया कराने का आदेश भी खेल निदेशक द्वारा जारी किया गया है. साथ ही परियोजना के अगले चरण में विकास के लिए राशि भी निधार्रित कर दिया गया है. जनपद चंदौली के निवासियों, खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों का वर्षाे पुराना सपना पूरा होगा और खेल का बेहतर माहौल बनेगा,यहां से निकली प्रतिभायें, राज्य और राष्ट्र व विश्व के स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page