Chandauli : यूपीपीएससी की परीक्षा में 17 वां स्थान प्राप्त कर डिप्टी जेलर बनकर जिले का एक नाम रोशन करने वाली कृति त्रिपाठी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में भाजपा नेता शुभम पांडेय सहित तमाम साथियों ने उनके आवास पर पहुँचकर उनकी इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
विदित हो कि कमालपुर नरवन के बरहनी गांव निवासी उपेंद्र प्रकाश त्रिपाठी की बेटी कीर्ति त्रिपाठी ने पीसीएस की परीक्षा पास कर 17वां स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कठिन परिश्रम कर दूसरे अटेम्प्ट में सेल्फ स्टडी से सफलता हासिल की है. जिसे गांव समेत जिले भर में शुभचिंतकों में हर्ष है. उनके पिता उपेंद्रनाथ तिवारी राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है. इस दौरान हिमांशु तिवारी ,रवि तिवारी,शुभम तिवारी,शिवम् तिवारी,शुभम पाठक,बिल्लों पाठक उपस्थित रहे