The News Point (चन्दौली) : सामाजिक संस्था ‘ चेतना मंच ‘ से संबद्ध ‘चेतना सांस्कृतिक मंच’ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हृदयस्पर्शी रील प्रतियोगिता का शुरू कर रही है. इसमें प्रतिभागी अपनी रील भेजकर प्रतिभाग कर सकेंगे. वहीं जूरी द्वारा विजेता का चयन किया जाएगा और उन्हें पुरुस्कार के तौर पर 21 हजार प्रदान किया जाएगा. इस बात की जानकारी चेतना मंच परिवार के संस्थापक डॉ विनय कुमार वर्मा ने दी.
बता दें कि इसस प्रतियोगिता में अधिकतम डेढ़ मिनट तक के ही वीडियो रील स्वीकार किए जाएंगे.वीडियो एकल नहीं होना चाहिए कम से कम दो पात्र होने चाहिए. रील की सामग्री में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं होना चाहिए, और न ही किसी धर्म, जाति,वर्ग,समूह सहित व्यक्ति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचना चाहिए. डांस व मजाकिया रील वीडियो भी कत्तई स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
सभी रील प्रतिभागी 16 जनवरी से 15 फरवरी 2025 के बीच में भेजना है. जिसके लिए बाकायदा नम्बर जारी किए जजमेंट फिल्म जगत से जुड़े लोगों की जूरी द्वारा की जाएगी. पुरस्कार वितरण तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. विजेता को 21 हजार, द्वितीय को 11 हजार तृतीय पुरस्कार – 5100 जबकि सात अन्य सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 11 सौ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
ऐसे भेजे रील
इस प्रतियोगिता में सहभागी बनने के क्लियर वाट्सअप व टेलीग्राम नंबर 9335334542, 7007727808, 9336037846, 9936128343 में से किसी एक नंबर पर रील भेज सकते है. इन दिए गए नंबरों पर फोन बिल्कुल भी नहीं करना है