The News Point (चंदौली) : जन सहयोग संस्थान चन्दौली अपने 6 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम भदलपुरा के अतिपिछड़े वर्ग परिवार में संस्था के सहयोगियों द्वारा एक अलग अंदाज में स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नए कपड़े व पाठ्य सामग्री व विधवा महिलाओं के लिए साड़ी के साथ वहां उपस्थित सभी लोगों में मिष्ठान का वितरण किया गया.
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा की इसका उद्देश्य समाज में अत्यंत ही पिछड़े वर्ग परिवार के बीच सहयोग और सहायता प्रदान करना हैं. संस्था के लोगों ने वहां के लोगों की समस्या जानने की कोशिश की. उपहार मिलते ही गरीब बच्चों और विधवा महिलाओं के चहरे पे एक अलग ही खुशी देखने को मिली, उनकी खुशी देखकर अजित कुमार सोनी कुछ समय के लिए भावुक हो गये. उस बस्ती के बड़े बुजुर्ग ने संस्था के सहयोगियों को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और बोला आप लोग ऐसे ही सबकी मदद करते रहे. इस दौरान सचिव प्रियंका गुप्ता सहयोगी सूरज देव, प्रज्ञानिधि, मैनुद्दीन अंसारी, अंबुज मौर्य, प्रफुल्ल कुमार, ममता व अंकित सिंह ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया.