26.7 C
Varanasi

Chandauli news : राम जानकी मठ में हनुमान प्रसंग की व्याख्या..

spot_img

Published:

Chandauli news : मानस एवं अध्यात्म प्रचार समिति की ओर से नगर स्थित श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर परिसर में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के सातवें दिन विभिन्न स्थलों से आए कथावाचकों ने हनुमान के चरित्र पर प्रवचन किया। वहीं समाज को बुजुर्गों का सम्मान करने का संदेश दिया। कहा कि इससे सुख व शांति प्राप्त होती है।


इस अवसर पर काशी से आए पंडित रामचंद्र मिश्र, मैहर से पधारी महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा माता, अयोध्या से आए संत आनन्द बिहारी दास, चंदौली से पधारे श्याम मिश्र, जौनपुर से आए प्रकाशचंद्र विद्यार्थी ने सुंदर कांड की सामाजिक सुंदरता का हनुमत चरित्र पर चर्चा किया। इसके माध्यम से बताया कि ‘जामवंत के वचन सुहाए सुनि हनुमंत हृदय अति भाए’। जामवंत का तात्पर्य राम के परिवार से राम की ओर का सबसे बड़ा वृद्ध इंसान और हनुमान का मतलब राम के दल का सबसे बलवान, बुद्धिमान इंसान सुख, शांति को पाने जा रहे हैं। ठीक उसी प्रकार जिस परिवार, दल को मुखिया व वयोवृद्ध का उसी दल का नौजवान, बलवान, बुद्धिमान सम्मान करता है। वहीं सुख व शांति ला सकता है।

मंच का संचालन उदयनाथ सिंह मयंक ने किया। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह ओपी, हरिद्वार सिंह, अमरेश बहादुर सिंह, जयशंकर द्विवेदी, शिव बच्चन सिंह, राजनारायण विश्वकर्मा, सरस्वती देवी, चंद्रभानु सिंह, पिंटू सिंह, शेर सिंह, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page