20.1 C
Varanasi

मोटरसाइकिल की ठेले में हुई टक्कर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी ठेले का सभी सामान हुए नष्ट

spot_img

Published:

नौगढ़ । विकास क्षेत्र के नौकर सोनभद्र मुख्य मार्ग पर रजवाहा माइनर के पास मोटरसाइकिल की ठेले में टक्कर हो जाने से ठेला चालक और मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए आनन फानन में लोगों ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।

मझगावा गांव के राज मुनि ठेले पर अपना दुकान चलाते थे शनिवार की शाम पांच बजे ठेले पर सामान लेकर जा रहे थे कि तिवारीपुर के श्याम मोटरसाइकिल से नौगढ़ कस्बा बाजार में जा रहे थे अचानक रजवाहा माइनर के पास मोटरसाइकिल और ठेले की जोरदार टक्कर हो गई जिससे ठेला पलट गया और उसके सभी सामान नष्ट हो गए राजमुनि और श्याम गंभीर रूप से जख्मी हो गए टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दौड़े हुए आए और 108 एंबुलेंस और 112 पुलिस को फोन कर दिया मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंच गई और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page