Chandauli News: आजाद भारत की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेसियों ने मुगलसराय के शास्त्री पार्क से जुलूस निकाला नगर भ्रमण करते हुए सुभाष पार्क पर सभा में तब्दील हो गया. वहीं आयोजित सभा में वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया.
इस दौरान सरिता पटेल ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों द्वारा देश में नफरत का बीज बोकर सत्ता पाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं. विश्व के पटल पर वर्तमान में भारत की छवि धूमिल हुई है, वही दूसरी तरफ देश की गंगा तहजीब को तार तार किया जा रहा है,
जिला प्रभारी प्रदेश सचिव जैनेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि आज भी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की खुशबू महसूस की जा रही है. देश की जनता ने यह प्रण कर लिया है. हम कांग्रेस जन भारत की एकता और अखंडता के लिए दृढ़ संकल्पित है हम देश में नफरत की राजनीति करने वालों के सपनों को चकनाचूर कर देंगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी व संचालन शहर अध्यक्ष राम जी गुप्ता ने किया कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, मधु राय, नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, अंतिम पटेल, तरुण पांडेय गंगा प्रसाद तौफीक खान सतीश बिंद, माधवेद्र मूर्ति ओझा डॉ जी के पांडेय आजम खान सतेंद्र उपाध्या परमानंद पटेल राजकिशोर सिंह कमलेश संत राम मूरत गुप्त विवेक सिंह बृजेश गुप्ता, दशरथ चौहान, राधेश्याम यदुवंशी कमरुल बारी समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे.