चंदौली। चंदौली को न्याय दिलाने व उसके अधिकारों के लिए चंदौली से दिल्ली जाने वाली न्याय पदयात्रा में जान फूंकने और पदयात्रियों का हौसला बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह शुक्रवार को चंदौली कचहरी आ रहे हैं। इस दौरान आठ सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे वह कचहरी से न्याय पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही न्याय पदयात्रा के यात्रियों के साथ कदमताल करते नजर आएंगे।
इस बात की जानकारी देते जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष झनमेजय सिंह ने बताया कि चंदौली के अधिवक्ताओं के हौसले को बढ़ाने के लिए बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह शुक्रवार को चंदौली कचहरी रहे हैं। उनकी उपस्थिति चंदौली के अधिवक्ताओं में ऊर्जा का संचार करेगी। साथ ही उनके सानिध्य में पदयात्रा को आरंभ करने का एक अलग ही उत्साह हम सभी में होगा। कहा कि हरिशंकर सिंह ने हमेशा चंदौली के अधिवक्ताओं के संघर्ष में शामिल रहे और समय-समय पर अपना मार्गदर्शन देकर सही राह दिखाने का काम किया। उनके सानिध्य में निश्चित ही न्याय पदयात्रा का सफल आगाज होगा। उनके आने की सूचना से चंदौली का एक-एक अधिवक्ता उत्साहित है और पूरी तन्यमता से न्याय पदयात्रा को सफल बनाने में जुटा हुआ।
उन्होंने चंदौली के अधिवक्ता साथियों के साथ ही जनता को न्याय पदयात्रा को रवाना करने के लिए दोपहर 11 बजे चंदौली कचहरी में जुटने का आह्वान किया है। कहा कि चंदौली के क्रांतिकारी अधिवक्ता चंदौली के विकास व उसके अधिकार को दिखाने के लिए पदयात्रा निकाल रहे हैं। ऐसे में आमजन की मौजूदगी अधिवक्ताओं का हौसला बढ़ाने का काम करे.