The News Point (चंदौली) – एसपी आदित्य लांग्हे क्राइम कंट्रोल को लेकर सख्त है. सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सही तरीके से कार्य करने और लापरवाही न बरतने तथा सही ढंग से ड्यूटी करने के निर्देश जारी कर दिए थे. इसके अलावा निर्देशों के बाबत लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है.इसमें लापरवाही बरतने वाले 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.
विदित हो कि एसपी द्वारा बॉर्डर के थानों पर अपराधों एवं विभिन्न अवधिकारियों के रोकथाम को लेकर अभियान चलाने के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए थे. लेकिन उसके बावजूद सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के धरौली पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, आरक्षी शैलेंद्र कुमार सरोज, आरक्षी उमेश कुमार अपने चेकिंग पॉइंट पर नहीं मिले. इसके साथ ही चकिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सैदूपुर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी दुर्गा दत्त यादव भी अपने चेकिंग पॉइंट पर मौजूद नहीं थे. पुलिस द्वारा ड्यूटी सही से न करने और लापरवाही बरतने पर एसपी आदित्य ने पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच की आदेश जारी कर दिए.