Chandauli news : चकिया कोतवाली क्षेत्र के प्रेमापुर गांव में उसे समय सनसनी मच गई. जब गांव के ही बगीचे में प्रीतपुर गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर महेश वनवासी की लटकती हुई लाश मिली. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
विदित हो कि प्रेमपुर गांव निवासी रविंद्र सिंह पिछले 4 वर्षों से घर की साफ-सफाई करने के लिए प्रीतपुर गांव से महेश को ले आए थे. बीते 3 मार्च की सुबह भूसे के गोदाम की चाबी लेकर महेश कहीं चला गया। शाम तक घर वापस नहीं आने पर रविंद्र सिंह ने उसके पिता पिंटू को मामले की जानकारी दी. गुरुवार की सुबह गांव से सटे पहाड़ी के पास स्थित बगीचे में क्रिकेट खेलने के दौरान गांव के लड़कों ने आम के बगीचे में पेड़ में रस्सी के सहारे शव को लटका हुआ देखा तो शोर मचाने लगे. पेड़ से लटक रहे शव को पक्षियों ने छत विछत कर दिया था. देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया तो उसकी पहचान महेश के रूप में हुई. पुत्र की मौत की सूचना सुनते ही पिता पिन्टू सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.
इस बाबत थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव के 2 से 3 दिन पूर्व से पेड़ में लटकना प्रतीत हो रहा था. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा. सभी पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है.