Chandauli news : नीमा के चन्दौली जिला अध्यक्ष डॉ एस के यादव को चिकित्सकों के हित में उत्कृष्ट कार्य करने पर गाजीपुर में आयोजित नीमा कान 2024 में मंत्री डा दयाशंकर मिश्रा दयालु ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने का काम किया.
बताते है कि गाजीपुर जनपद में नीमाकान 2024 का आयोजन भव्य आयोजन किया गया था. इसमे प्रदेश भर के सम्मानित चिकित्सक शिरकत करने पहुँचे. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर दयालु मिश्रा उपस्थित रहे. इस दौरान चंदौली जनपद के नीमा के जिला अध्यक्ष डॉ एस के यादव को चिकित्सको हित व संगठन को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाने पर मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर सम्मानित करने का काम किया.
डॉ एस के यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में हम अपने संगठन के साथ शिरकत किए थे. इसमें प्रदेश भर के प्रतिष्ठित चिकित्सक उपस्थित रहे. यह जो सम्मान हमें मिला है, संगठन के एक-एक पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं के मेहनत का फल है. इस मौके पर नीम के जनपद सचिव डॉ आरके शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी शामिल रहे.