The News Point (चन्दौली) : जिले में अपराध व अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांगहे के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त राकेश सिंह डब्बू को गिरफ्तार किया है. राकेश के खिलाफ सीजेएम कोर्ट से एनबीडब्लू वारंट के जारी था. इसके अनुपालन के क्रम में गिरफ्तार किया गया. अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है, राकेश सिंह रेलवे स्क्रैप कारोबार से जुड़े बहुचर्चित सपन डे हत्याकांड का मास्टर माइंड रहा है.
बता दें कि अभियुक्त राकेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह का नाम साल 2018 में सपन डे हत्याकांड के बाद चर्चा में आया. रेलवे स्क्रैप में कमीशन खोरी और गुंडा टैक्स न देने पर ठेके वाली कम्पनी के मैनेजर सपन डे की हत्या कर दी गई थी.जिसमें शामिल 6 युवकों ने फ़िल्मी स्टाइल में हत्या की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी. घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को तत्कालीन इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद घटना के मास्टरमाइंड के रूप में राकेश सिंह की पहचान हुई और बाद में नाटकीय तरीके से 25 हजार इनमिया राकेश सिंह उर्फडब्बू ब्लैक स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया.