15.1 C
Varanasi

Ghazipur News: पत्रकार के ऊपर हुए दर्ज एफआईआर को लेकर एसपी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल

spot_img

Published:

– Advertisement –

गाजीपुरगाजीपुर। पत्रकार सुरेश चंद्र पांडेय के ऊपर दर्ज एफआईआर को लेकर दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने एसपी ओमवीर सिंह को पत्रक सौंप कर उच्च अधिकारियों से जांच कराने की मांग किया है। वहीं एसपी ने पूरे मामले की जांच एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार को सौंपा है।
दरअसल बीते दिनों भुड़कुडा़ कोतवाली क्षेत्र में मस्तीपुर गांव निवासी दैनिक शुभ भास्कर दैनिक अखबार व नेशनल खबर 9 के पत्रकार सुरेश चंद्र पांडेय के ऊपर एफआईआर दर्ज हुआ है। सुरेश का आरोप है कि मुझे साजिश के तहत फर्जी मुकदमा कराकर फंसा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा गुनाह सिर्फ इतना था कि मैं खबर कवरेज किया और बदले में मिला मार,गाली और दर्ज करा दिया गया फर्जी एफआईआर।
दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.एन शर्मा ने कहां कि पत्रकार सुरेश चंद्र पांडेय पर दर्ज एफआईआर निन्दनीय है। वहीं जिलाध्यक्ष बीर बहादुर मौर्य ने कहा कि अगर पत्रकार सुरेश चंद्र पांडेय को न्याय नहीं मिला तो संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के.एन शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत कुमार त्रिपाठी, राष्ट्रीय सचिव रजत श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमित उपाध्याय, जिलाध्यक्ष बीर बहादुर मौर्य, तहसील अध्यक्ष जमानिया रतन श्रीवास्तव,राम प्रवेश शर्मा,गगन सिंह, जयप्रकाश चंद्रा,रमेश सोनी, उपेंद्र कुमार इत्यादि लोग शामिल थे।

– Advertisement –

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page