17.1 C
Varanasi

Chandauli news : भैसौड़ा बांध में उतराया मिला शव अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

spot_img

Published:

Chandauli news : चकर्घट्टा थाना अंतर्गत भैसौड़ा बांध में शुक्रवार की सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी में फैल गई. शव मिलने की सूचना जंगल मे आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है.

दरअसल शुक्रवार की सुबह भैसोड़ा बांध के पास शौच करने के लिए गए कुछ ग्रामीण गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने पानी में एक शव उतराया देखा. जिसके बाद शव मिलने की बात पूरे इलाके में फैल गई.देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए.

इस बीच ग्रामीणों ने चकरघट्टा थाने में सूचना दे दिया मौके पर चकरघट्टा थाने की पुलिस पहुंच गई और शव को बाहर निकलवाया. पहचान की तमाम कोशिश के बावजूद सफलता नहीं मिली.

फिलहाल चकरघट्टा पुलिस में शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष ब्लू रंग का शर्ट और ब्लू रंग का जिंस पहना हुआ है.

गौरतलब है कि चकर्घट्टा थाना क्षेत्र के जंगल मे पिछले दिनों एक महिला का शव सुटकेश में बंद मिला था.लेकिन 15 दिन बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page