Chandauli news : निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल निषाद पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को मुख्यालय अरविंद वाटिका में आयोजित किया गया। इसमें संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि चौरी चौरा विधायक सरवन निषाद ने सशक्त और मजबूत करने का आह्वान किया। माही जनपद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी में विधायक का बुके और माल्यार्पण का स्वागत किया। साथ ही संकल्प लिया कि गांव -गांव पहुंचकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया।
इस दौरान विधायक सरवन निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समाज को सिर्फ धोखा देने का काम किया है। जब दोनों पार्टियों की सरकार रही तो सिर्फ समाज के लोगों को गुमराह करने का काम किया था। भाजपा ने समाज के लोगों को गले लगाया और आज हक और अधिकार समाज को देने का काम कर रही है। सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी एकजुट होकर गांव गांव जाएं और संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर अपनी तैयारी करें ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के सशक्त रूप में आए और समाज के लोगों का हक और अधिकार अधिक से अधिक मिल सके।
भाजपा सरकार में निषाद समाज के लोगों को तमाम तरह की योजनाएं संचालित कराकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लाभ देने का काम किया है उसे भी हम सभी को समाज के साथ-साथ गैर समाज के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान अनिल कुमार अरविंद निषाद, डॉ दीपक निषाद, हंस लाल, शिवकुमारी निषाद, डॉक्टर भुवनेश्वर, डॉ रमेश, रामलाल उपस्थित रहे।