24.1 C
Varanasi

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती : भाजपा कार्यालय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन, उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : भाजपा की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय में हुई. इसमें डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा कि जनसंघ संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा. उन्होंने भारत की एकता अखंडता के लिए सत्ता को त्याग दिया. कश्मीर को बचाने के लिए अपना बलिदान दे दिया. राज्य सभा सदस्य साधना सिंह ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को भाजपा ने निरर्थक नहीं होने दिया. उनका जो सपना था उसको पूरा किया. उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है.

अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष काशीनाथ नाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 ए को हटाकर उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया। कहा कि ऐसे महापुरुष के पदचिन्हों पर चलकर आज पार्टी देश और प्रदेश में सरकार चला रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, शिवराज सिंह, ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, अनिल तिवारी, सागर कन्नौजिया ,गुड्डू गुप्ता, सत्यवान मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page