The News Point (चंदौली) : नीट परीक्षा-2024 में विजडम एजुकेयर संस्था के अंकित मौर्य ने सफलता अर्जित की. ऐसे में गुरुवार को उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान संस्था की प्रबंधक रूबी सिंह समेत तमाम शिक्षकों ने अंकित मौर्य का सम्मान किया. इसके साथ ही संस्थान प्रबंधन द्वारा अंकित मौर्य की सफलता पर खुशी जाहिर की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जब उन्होंने नीट के बच्चों को कोचिंग देना शुरू किया तो पूरी उम्मीद थी कि कोई न कोई बच्चा जरूर सफल होगा. ऐसे में पढ़ाई के प्रति पूरी तरह से समर्पित अंकित मौर्य ने शिक्षकों के सानिध्य व कुशल मार्गदर्शन में नीट की परीक्षा में 720 में से 630 अंक प्राप्त कर सफल रहे. यह अंकित के साथ ही संस्था के लिए खुशी के पल हैं. संस्था निरंतर चंदौली के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के दिशा में प्रयासरत है. लड़कियों को जहां 10 प्रतिशत की छूट दी जाती है, वहीं गरीब मेधावी बच्चो को बिना शुल्क के भी पढ़ाने का दायित्व संस्था संभाल रही है. कहा कि आज भले संस्था के पास बच्चों की संख्या कम है, लेकिन हमारा हौसला काफी बुलंद है.
इस संस्थान को चंदौली में शुरू कराने के लिए लिए प्रयास करने वाले समाजसेवी एड. झन्मेजय सिंह ने कहा कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले हिन्दी मीडियम के अंकित मौर्य ने नीट में सफलता अर्जित कर हम सभी का सम्मान बढ़ाया है. बताया कि विजडम एजुकेयर संस्था कोटा जैसे बड़े शहरों के समांतर बेहतर कोचिंग सेवाएं चंदौली में मुहैया करा रही है. इसके लिए संस्था के शिक्षकों व प्रबंधक ने बड़ा त्याग किया है. आज भी गांव-देहात के बच्चों के सामने पढ़ाई को लेकर कई मुश्किलें है. अधिकांश आर्थिक तंगी के कारण इंटर के बाद की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. ऐसे मे कम फीस में विजडम के शिक्षकों ने चंदौली के बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में जो कार्य किया है, और कर रहे हैं वह सराहनीय है. आज अंकित ने सफलता अर्जित की है, कल कोई और बच्चा अपना व अपने परिवार का नाम व सम्मान बढ़ाने का काम करेगा. संस्था कम पैसे में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार प्रया